बद्रीनाथ में होगी योगी साधना

हर वर्ष की भांति इस साल भी 15 से 19 अगस्त तक सद्गुरु धाम आश्रम बद्रीनाथ में सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में साधना कक्षाओं का आयोजन होने वाला है|

जिसमें स्वर साधना, प्रेम साधना, खेचरी मुद्रा साधना, कुंडलिनी साधना और अनहद योग की कक्षाए चलाई जाएंगी | 5 दिन तक चलने वाले साधनाओं के इस विशेष सत्र में युवा से लेकर वृद्धजन, महिला व बच्चे सभी भागीदार बन सकते हैं। इस साधना शिविर में भागीदार बनने के लिए 17000 रुपये का शुल्क रखा गया है। इस शुल्क में भक्त जनों को पांचों दिन तक तीनों पहर का उत्तम भोजन व रहने की व्यवस्था भी शामिल है। अत: आपसे निवेदन है कि दिए गए फोन नंबर पर तुरंत संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवायें।

रजिस्ट्रेशन नंबर : 9968430203