जय गुरुदेव… सभी सनातनियों को हर्षोल्लास के साथ सूचित किया जाता है कि, सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में नवरात्रि के पावन अवसर पर एक बार फिर से साधना की कक्षाएं शुरु होने जा रही है | जिसकी शुरुआत वाराणसी के सद्गुरु धाम आश्रम डोमरी में 04 अक्टूबर से होंगी| दिनांक 04 अक्टूबर से 09 अक्टूबर तक साधना की कक्षाएं आयोजित की जाएंगी | जिसमें स्वर साधना, कुण्डलिनी साधना, प्रेम साधना, अनाहद योग, खेचरी योग की कक्षाएं संपन्न होगी.
5 दिन तक चलने वाले साधनाओं के इस विशेष सत्र में युवा से लेकर वृद्धजन, महिला और बच्चे सभी भागीदार बन सकते हैं.
इस साधना शिविर में भागीदार बनने के लिए मात्र 17000 रुपये का शुल्क रखा गया है | इस शुल्क में भक्त जनों को पांचों दिनों तक तीनों पहर का उत्तम भोजन और रहने की व्यवस्था भी शामिल है। रहने और भोजन की व्यवस्था आश्रम में उपलब्ध करवाई जाएगी |
शिविर में भागीदारी के लिए सिमित संख्या में ही भक्त जनों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है अत: आपसे निवेदन है कि दिए गए फोन नंबर पर तुरंत संपर्क करें और अपना रजिस्ट्रेशन करवायें।
रजिस्ट्रेशन नंबर – 9968430203