सद्विप्र समाज ने वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन जयपुर

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर रविवार के दिन सद्विप्र समाज ने वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन जयपुर में वृद्ध महिलाओं के साथ बड़े ही उत्साह और उल्लास से गुरु पूर्णिमा मनाई, उन्हें राम रसायन कीर्तन करवाया और उन्हें फल भी वितरित किए। गुरुदेव की सूक्ष्म उपस्थिति में हवन यज्ञ, गुरु पूजन किया गया ।इस दौरान अध्यक्ष हरि सिंह मीणा जी, श्री पप्पूशर्मा जी, श्री महावीर सिंह जी, सचिव श्री अनिल चंदेल जी, महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता मीना आदि के साथ सद्गुरु कबीर सेना के सभी सदस्य कार्यक्रम में सामिल हुए।और sadgurudev ji की परम कृपा का अनुभव किया।

Share the Post: