गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सदविप्र समाज सेवा राजस्थान

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सदविप्र समाज सेवा राजस्थान के तत्वाधान में सद्गुरु धाम आश्रम कोटा में हवन, कीर्तन, सत्संग का अयोजन किया गया । महात्मा संभव भारती ने विभिन्न जगह से आये हुए सदविप्रों को गुरुपर्व की महत्ता समझाई एवं सद्गुरु देव के आदर्शों से अवगत कराया । कार्यक्रम में श्री पवन शर्मा, डॉ. कुलदीप प्रजापति, प्रमोद नागर, आनंद, गोविंद परमार एवं अन्य सदविप्र उपस्थित रहे ।

Share the Post: