गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सदविप्र समाज सेवा राजस्थान के तत्वाधान में सद्गुरु धाम आश्रम कोटा में हवन, कीर्तन, सत्संग का अयोजन किया गया । महात्मा संभव भारती ने विभिन्न जगह से आये हुए सदविप्रों को गुरुपर्व की महत्ता समझाई एवं सद्गुरु देव के आदर्शों से अवगत कराया । कार्यक्रम में श्री पवन शर्मा, डॉ. कुलदीप प्रजापति, प्रमोद नागर, आनंद, गोविंद परमार एवं अन्य सदविप्र उपस्थित रहे ।