महासमुंद : सद्गुरु धाम आश्रममें हुआ हवन पूजन का आयोजन

सावन मास की त्रयोदशी तिथि यानी 18 अगस्त को महासमुंद के सद्गुरु धाम आश्रम में हवन पूजन का आयोजन किया गया | यह आयोजन रोड़ा गांव में बाबू लाल जी के घर पर हुआ | इस दौरान भक्तजनों को गुरुदेव की सुक्ष्म उपस्थिति का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ| इस कार्यक्रम में सद्गुरु धाम महासमुंद ग्रुप के साधक राजेंद्र जी, नारायण जी,प्यारी माताजी और साध्वी अनंतेश्वरी जी भी उपस्थित रहीं|

Share the Post: