जातिस्मरणसाधना : अपने पूर्वजन्म के पापों से पाएं मुक्ति

इंसानी मन को अस्थिर करने वाले ये सवाल किसी भी व्यक्ति के पिछले जन्मों से जुड़ा हुआ है ? जिसको लेकर अध्यात्म की दुनिया में तमाम तरह की बातें की जाती है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो- मनुष्य के जीवन में जो कुछ भी हो रहा है। उसमें कहीं न कहीं उसके पिछले जन्म का भी हाथ है। कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि जब कोई इंसान वर्तमान में सुखी से रह रहा है तो जरूर उसके पिछले जन्मों के अच्छे कर्मों का फल है… इसके अलावा ग्रह नक्षत्रों के आधार पर भी इंसानों के पूर्वजन्म का पता लगाया जाता है।

जाति स्मरण साधना शिविर –

दिनांक: 25-30 दिसंबर 2024
स्थान : शाहपुर (मुंबई)
संपर्क करें : 9968430203, 9013547660

लेकिन यदि आपसे कहा जाए कि आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपने पूर्वजन्म के दर्शन कर सकता है। वो भी साधना के माध्यम से। तो शायद आपको भरोसा करना मुश्किल होगा। दरअसल, सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में जाति स्मरण साधना शिविर का आयोजन होने वाला है। यह आयोजन उन लोगों के लिए है जो अपने पूर्वजन्म को देखना चाहते हैं और अपने पिछले जन्म में किए गए बुरे कर्मों का प्रायश्चित करना चाहते हैं।

यह आयोजन 25 से 30 दिसंबर तक मुंबई के सद्गुरु धाम आश्रम शाहपुर में होगा, जिसमें हिस्सा लेकर कोई भी साधक अपने पिछले जन्म के दर्शन करते हुए पूर्वजन्म के हर पापों से मुक्ति पा सकता है। इसलिए जो लोग सद्गुरु के सानिध्य में दीक्षा लेना चाहते हैं और अपने पूर्वजन्म के पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं। वह नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं।