सद्गुरु के प्रगटोदिवस पर नांगलोई आश्रम में दिखी धूम

दिल्ली की सद्गुरु धाम आश्रम नांगलोई ऐसी जगह है। जहां सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के 75वें प्रगटोदिवस की धूम देखने को मिली। 06 दिसंबर से शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 08 तारीख को सद्गुरु का जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें देश-विदेश की शामिल हुई कई हस्तियों ने सद्गुरु को उपहार भेंट करते हुए उन्हें बधाई भी दी। वहीं इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिला। जहां स्कूली बच्चे अपनी कला प्रदर्शन के जरिए लोगों के मन मोहने में सफल रहें।

Share the Post: