दिल्ली: सद्गुरु धाम आश्रम में मनाई गई हनुमान जयंती

चैत्र पूर्णिमा में इस धराधाम पर अवतरित हुए राम भक्त हनुमान को सबसे बड़े गुरु भक्तों में शामिल किया जाता है। इसका प्रमाण हमें हनुमान चालीसा से मिलता है। जिसकी शुरुआत गुरु चरण की वंदना से होती है। गुरु भक्ति में लीन रहने वाले श्री हनुमान के जन्मोत्सव को देखते हुए दिल्ली के सद्गुरु धाम आश्रम नांगलोई में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। इस दौरान सद्गुरु देव के सानिध्य में पूर्णिमा पूजन, मंगलाचरण, सत्संग, आशीर्वचन, पान-परवाने के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Share the Post: