छत्तीसगढ़: सद्वविप्र समाज ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार, सुरगी और गौरखेड़ा आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव के आध्यात्मिक नजारे देखने को मिले। इस दौरान जहां एक ओर बलौदा हसुवा और सुरगी में हनुमान जयंती पर पूजा- संकीर्तन का आयोजन किया गया तो वही दूसरी ओर सद्गुरु धाम गौरखेड़ा आश्रम में मंगलाचारण, ध्यान, हवन, हनुमान चालीसा पाठ के साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया… ये सारे कार्यक्रम मधु जी और नीतू जी की यजमानी में संपन्न हुए। जिस दौरान सद्विप्र समाज के अन्य लोग भी मौजूद रहें।

Share the Post: