Sahjahapur

शाहजहांपुर: अमावस्या के अवसर परहवन पूजन का आयोजन

अमावस्या के अवसर पर प्रातः कालीन बेला में सद्विप्र समाज सेवा के द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया। खुदागंज में आयोजित कार्यक्रमों का नेतृत्व सुरेंद्र पाल सिंह चौहान ने किया। इस दौरान राकेश सिंह बहेड़, राजन सिंह भी मौजूद रहें। इसके अलावा संतोष कुमारी, अजीत, राजेश सिंह, यशपाल सिंह आदि सद्विप्रों के साथ सद्गुरु कबीर सैनिकों ने भी भाग लिया।   

Share the Post: