बद्रीनाथ धाम में सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के नेतृत्व में 12वें विशाल भंडारे का आयोजन हो चुका है। यह आयोजन आगामी 06 माह जारी रहेगा। 04 मई से आयोजित हो रहे इस भंडारे में बद्रीनाथ के जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों आला अधिकारी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते हुए भी दिखे। वहीं साधु सदर्शनी समाज के अध्यक्ष महात्मा बिनोदानंद ने बताया कि सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से बद्रीनाथ धाम में भंडारे का आयोजन होता आ रहा है। यह आयोजन यात्री आगम तक चलता रहता है। इस दौरान उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ बृजेश सती, ब्रह्मकपाल पंचायत समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उमेश सती के अलावा सुरेश हटवाल, अरविंद, महावीर समेत अन्य लोग भी मौजूद रहें।
