दिल्ली के नागलोई स्थित सद्गुरु धाम आश्रम एक बार फिर से गुरू कृपा की होली के रंगों में सराबोर दिखा। यहां 09 मार्च को सद्गुरु के सानिध्य में बड़े ही धूम धाम से होली खेली गई। इस दौरान हवन पूजन और नाच गाने के साथ सद्गुरु के आशीर्वचन सुनने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। अपने प्रवचन के जरिए उन्होंने आश्रम में मौजूद सभी लोगों को जन कल्याण की भावना से जुड़े संदेश भी दिए। वहीं होली मिलन समारोह में शामिल हुए लोग जहां एक ओर होली के गीतों पर थिरकते हुए दिखे तो दूसरी ओर उन्हें सद्गुरु से आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।








