महाकुंभ: सद्विप्र समाज के लोगों को किया गया सम्मानित

144 साल बाद आयोजित इस बार के महाकुंभ में 27 जनवरी को सद्गगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का आगमन हुआ था। इसी आगमन को देखते हुए सद्विप्र समाज सच्ची निष्ठा के साथ सेवा भाव में लगा हुआ था, ताकि कंबल वितरण, खिचड़ी प्रसाद भंडारे के साथ यज्ञ पूजा जैसे कार्यक्रमों में कोई कमी न आए। इसी कमी की पूर्ति और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सद्विप्र समाज के लोग महाकुंभ के सेक्टर नंबर- 06 में बने सद्गुरु धाम पंडाल में सच्ची निष्ठा के साथ कार्य करते हुए दिखे। इन लोगों के सेवा भाव को देखते हुए इन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के आशीर्वाद से आचार्य कुणाल स्वामी ने अपने हाथों से भेंट किया।  इस दौरान सद्विप्र समाज से जुड़े कई लोग भी शामिल हुए।

Share the Post: