PRAYAGRAJ DUBKI-1

महाकुंभ: सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ है। यहां देश-विदेश से कई साधु-संत आए हैं। इसी बीच सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का आगमन भी चुका है। वहीं अपने आगमन के बाद ही सद्गुरु ने संगम में सद्विप्र समाज के लोगों साथ डुबकी भी लगा ली है। आपको बता दे कि सद्गुरु के सानिध्य में प्रयागराज की धरा धाम पर ध्यान, सत्संग, भंडारे की व्यवस्था के साथ जगत हित के लिए यज्ञ के कार्यक्रम भी कराए जा रहे हैं।

Share the Post: