प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसमें शाही स्नान का 6 बार के शुभ संयोग बने हैं। इन शाही स्नानों की तारीख में 29 जनवरी भी शामिल है, जिस दिन मौनी अमावस्या है। इसको लेकर कहा जाता है कि, यह आत्मशुद्धि, मोक्ष प्राप्ति और पितरों की शांति के लिए विशेष दिन होता है। हिंदू धर्म से जुड़ी इस पावन तिथि के अवसर पर 25 जनवरी को दिल्ली के सद्गुरु धाम आश्रम नांगलोई में अमावस्या पूजन, मंगलाचरण, सत्संग, आशीर्वचन, पान परवाना प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था देखने को मिली। इस दौरान सद्गुरु के सानिध्य में विश्व कल्याण के लिए हवन पूजन भी किया गया है।
