चैत्र नवरात्रि में कृष्ण नगरी Dwarka में होने जा रहा है Sadguru का आगमन

जय गुरुदेव, सभी सनातनियों को सूचित किया जाता है कि इस बार की चैत्र नवरात्रि में आज के समय के सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का कृष्ण नगरी द्वारका में पहली बार आगमन होने जा रहा है। यह आगमन तीस मार्च 2025 को होगा। जब भारत की धरा धाम पर नवरात्र शुरू होगी। इस पावन तिथि पर सद्गुरु के आगमन से केवल गुजरात ही नहीं बल्कि पूरा भारतवर्ष धन्य होगा। क्योंकि इस दौरान अनंत ऊर्जा के साथ ध्यान, साधना और हवन, कीर्तन का आयोजन करवाया जाएगा। यह आयोजन 31 मार्च 2025 से शुरू होगा। जिस दौरान 31 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक सहज योग, प्रेम योग और कुंडलिनी साधना सद्गुरु के द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी साधकों को आध्यात्मिक स्तर से जीवन में परिवर्तन लाने की कला भी सिखाई जाएगी।. इसके लिए सद्गुरु धाम के आचार्यों के द्वारा दिव्य गुप्त विज्ञान की दीक्षा दी जाएगी। वहीं 31 मार्च से शुरू हुए इस शिविर का समापन 06 अप्रैल 2025 दुर्गाष्टमी को ब्रह्मदीक्षा व पूर्णाहुति कार्यक्रम के साथ होगा।

06 दिनों तक चलने वाली इस साधना शिविर में जो साधक कृष्ण नगरी द्वारका में होने जा रही साधना कक्षाओं में हिस्सा लेना चाहते हैं। वह स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर कॉल करके गुजरात के सद्गुरु धाम आश्रम द्वारका के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करवा सकते हैं।  

कृष्ण नगरी द्वारका (गुजरात) में पहली बार होने जा रहा है ‘सद्गुरु’ का आगमन
साधना शिविर की तारीख- 31.3.2025 से 5.4.2025 तक
स्थान- सद्गुरु धाम आश्रम, द्वारका (गुजरात)
नामांकन हेतु संपर्क करें- 9968430203

A/C Name – Sadguru Conciousness Society
A/C – 3073002100021012
IFSC Code : PUNB0307300
PUNJAB NATIONAL BANK, NANGLOI BRANCH, Delhi

साथ में अपना एड्रेस आईडी भी भेजें।