delhi

दिल्ली : गृह प्रवेश के मौके परमुंडकामें हुआ सद्गुरु का आगमन

दिल्ली के मुंडका में सद्गुरु का आगमन हुआ। यह आगमन एक शुभ घड़ी के मौके पर हुआ जब उनके भक्त प्रेम जी ने अपने नए घर का उद्घाटन समारोह रखा। इस दौरान सद्गुरु ने फीता काटकर अपने भक्त के नए घर में प्रवेश किया। वहीं इस मौके पर हवन, सत्संग के साथ भंडारे की भी व्यवस्था की गई। जिसमें सद्गुरु प्रतिनिधि आचार्य कुणाल स्वामी के साथ सद्विप्र समाज के लोग भी नजर आए।

Share the Post: