प्रयागराज, भारत के सबसे प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है। इसे हिंदू शास्त्रों में तीर्थ राज भी कहा गया है। इसी प्रयाग की पावन धरती पर इस बार महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन को संतों का सबसे बड़ा सम्मेलन भी कहा जाता है और यहा गंगा के साथ यमुना और सरस्वती का पवित्र मिलन भी होता है।
144 साल बाद इस धरा धाम पर एक बार फिर से आयोजित हो रहे महाकुंभ में सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज का आगमन होने वाला है। यह आगमन 26 जनवरी 2025 से होगा। जिस दौरान इस समय के सद्गुरु के सानिध्य में सत्संग, साधना और यज्ञ का आयोजन भी करवाया जाएगा। इसके अलावा 27 जनवरी से कंबल वितरण का कार्यक्रम भी होने वाला है। इसलिए जो लोग इस बार के मेले में रहना चाहते हैं और महाकुंभ की पवित्रता का साक्षी बनना चाहते हैं। वह नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना स्थान सुनिश्चित करवा सकते हैं।
महाकुंभ में सद्गुरु का आगमन – 26 जनवरी 2025
कंबल वितरण का कार्यक्रम – 27 जनवरी 2025
अपना स्थान सुनिश्चित करवाने के लिए कॉल करें- 7905784871, 9453067839
स्थान- नाग वासुकी मंदिर, सेक्टर- 6 (बजरंगदास मार्ग) महाकुंभ मेला त्रिवेणी संगम प्रयागराज
संरक्षक :
श्री मती मंजू रानी चौहान (माननीया न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय)
श्री कल्प राज सिंह (माननीय सदस्य उप्र. लोक सेवा आयोग)